जब किसी व्यक्ति की किस्मत में मृत्यु नहीं होती है तो उसके साथ कोई सी भी घटना घट जाए पर वह मरता नहीं है। ऐसा ही कुछ यूपी के एक 9 साल के बच्चे के साथ हुआ है उसको 80 फीट गहरे कुएं में फेंक दिया था फिर भी वह 3 दिन तक खून का प्यासा जिंदा रहा और तीसरे दिन सुबह पुलिस ने गांव के लोगों की मदद से उसे बाहर निकाल लिया। लोग तब दंग रह गए जब उन्होंने बालक को जिंदा देखा क्योंकि इतने गहरे कुआं में किसी को भी फेंकेंगे तो वह फोरन ही मर जाएगा लेकिन यह वाला तो जिंदा निकला। बालक को फिलहाल पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया हुआ है।