हाल ही में एक आर्मी भर्ती के द्वारा फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत करने का मामला सामने आया है और 10 युवाओं को गिरफ्तार भी कर लिया गया है यह मामला आगरा का है जहां पर सेना की भर्ती चल रही थी। मंगलवार सुबह डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय युवाओं को पकड़ा गया था। यह युवा नोएडा, बुंदेल शहर, हापुड़ के निवासी हैं। पकड़े गए 10 युवाओं में से 8 युवा फिजिकल परीक्षा पास कर चुके थे। रिपोर्ट से पता चला है कि सिकंदराबाद थाने ने 15 और लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। यहां के एसपी बबलू कुमार ने कहा है कि इंजीनियर कॉलेज में चल रही भर्ती के दौरान 10 युवक फर्जी शामिल हुए थे जिनके डॉक्युमेंट फर्जी है। इनमें से चार युवक बुलंदशहर के थे जिनका नाम लवकुश, हितेशष जयप्रकाश और रोहित है।
यह भी पढ़ें- Chainlink के बारे में विस्तार से जानिए
ऐसे हुआ खुलासा
रिपोर्ट से पता चला है कि आर्मी के जवानों ने इन फर्जी लोगों को को बड़े आसानी से पहचान लिया था क्योंकि यह लोग अपने आप को बता तो रहे थे कासगंज का निवासी जबकि उनकी बोली लग रही थी मेरठ की इसी से उन पर शक हुआ और उन्हें जब धमका कर पूछा गया तो उन्होंने सच सच बता दिया। इस बात की जानकारी यहां की पुलिस थाने को भी दी गई और बाकी कार्रवाई पुलिस पर छोड़ दी गई है पुलिस टीम ने जांच में पाया कि आर्मी के जवानों का शक शक प्रतिशत सही था।
यह भी पढ़ें- पांच माह की बच्ची को लगेगा 22 करोड़ का इंजेक्शन, परिवार ने ऐसे जुटाए पेसे
पुलिस ने बताया कि अब उन लोगों की तलाश की जा रही है जिन लोगों इन 10 व्यक्तियों के फर्जी जाति कुमार बद्र आधार कार्ड और निवास प्रमाण पत्र बनाए थे।