भारत में airtel टेलीकॉम सर्विस तेजी से प्रगति की ओर बढ़ रही है। एयरटेल ने भारत में 5G की सर्विस शुरू करने के बाद विश्व प्रसिद्ध अमेरिका की कंपनी क्वालकॉम के साथ पार्टनरशिप करने की घोषणा कर दी है। एयरटेल कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दिए बयानों में घोषणा की देश में 5G नेटवर्क को संचालित करने के लिए क्वालकॉम के रेडियो एक्सेस नेटवर्क प्लेटफार्म का प्रयोग करेगी। पार्टनरशिप के बाद एयरटेल कंपनी में काफी ज्यादा ग्रोथ देखने को मिलेगी। इससे देश की प्रगति में भी वृद्धि होगी।
क्वालकॉम और एयरटेल दोनों मिलकर 5G फिगरड वायरलेस एक्सेस नेटवर्क संचालित करेंगी। फायदा यह होगा कि देश में कम लागत और तेजी से सर्विस बहाल होगी। नेटवर्क से संबंधित समस्याओं का निदान बड़े आसानी से हो सकेगा। एयरटेल ने बिजनेस के लिए गीगाबाइट स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी देने के लिए डेवलप किया है। बड़े बड़े शोधकर्ताओं ने यह दावा किया है कि इस साझेदारी से भारत की अन्य कंपनियों को बड़ा झटका लग सकता है।
हैदराबाद में airtel ने 5G सर्विस का डेमो दिया
कुछ समय पहले एयरटेल हैदराबाद में 5G का लाइव सर्विस डेमो दिया है। ऐसा करने वाली यह देश की पहली कंपनी बन गई है। एयरटेल ने अपनी सर्विस को बढ़ाने के लिए ही क्वालकॉम के साथ पार्टनरशिप की है। क्वालकॉम 5जी सर्विस प्रदान कराने में सहायता करेगी।
दिसंबर में एयरटेल से सर्विस लेने वाले लगभग 4000000 लोगों की बढ़ोतरी हुई है। भारत की ऐसी इकलौती कंपनी है जो लगातार पांचवे महीने सबसे ज्यादा यूजर जुड़ा है।
यह भी पढ़ें- अच्छे योग के बावजूद भगवान श्रीराम को इतना संघर्ष क्यों करना पड़ा? भगवान राम की कुंडली के बारे में विस्तार से जानिए?