खेल मंत्रालय की तरफ से खिलाड़ियों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। खेल मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा है कि वैश्विक महामारी के कारण इस साल खिलाड़ियों को प्रदान किए जाने वाले National Sports Award लेट दिए जायेंगे। लोग उम्मीद जता रहे हैं कि यह National Sports Award फंक्शन दो महीने तक लेट हो सकता है। फिलहाल National Sports Award डिसटीब्यूशन के ऊपर अंतिम फैसला राष्ट्रीय भवन दिशा निर्देशों के अनुसार ही तय किया जाएगा। भारत के राष्ट्रपति प्रत्येक वर्ष 29 अगस्त को राष्ट्रपति भवन से राजीव गांधी खेल रत्न, अर्जुन, द्रोणाचार्य और ध्यानचंद पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को प्रदान करते हैं।
अभी तक राष्ट्रपति भवन से नहीं मिली कोई सूचना
प्रत्येक वर्ष राष्ट्रपति भवन में National Sports Award सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद जिनका संबंध हॉकी खेल से है के जन्मदिन पर प्रदान किए जाते हैं। कोरोना महामारी के कारण इस साल National Sports Award फंक्शन लेट हो सकता है। ऐसा नहीं है कि नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड फंक्शन पहले कभी लेट नहीं हुआ है। इससे पहले भी खेल अवार्ड मिलने में खिलाड़ियों को प्रतीक्षा करनी पड़ी थी। कोविड-19 के कारण देश भर में लोगों को सार्वजनिक तौर पर जुटने पर या फिर कार्यक्रम करने पर प्रतिबंध है यही कारण हो सकता है।