मध्यप्रदेश में शिक्षक भर्ती (MPTET) काफी लंबे समय से अटकी हुई है और युवा इसका इंतजार कर रहे हैं, कि कब फिर से भर्ती शुरू हो लेकिन अब उनके लिए अच्छी खबर मिली है। 1 अप्रैल से उन सभी उम्मीदवारों का सत्यापन शुरू हो जाएगा जिन्होंने शिक्षक भर्ती टेस्ट पास किया है। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा इसके आदेश सोमवार को जारी किए गए।
कोरोनावायरस के चलते अटकी जॉइनिंग
लॉकडाउन और कोरोनावायरस से बीते 15 महीनों से शिक्षक भर्ती टेस्ट पास करने वाले लोगों की जॉइनिंग नहीं हो पाई थी और वह अभी भी इसका इंतजार कर रहे हैं। वर्तमान में लोक शिक्षण संचनालय द्वारा आदेश दिए गए कि 1 अप्रैल से MPTET को पास करने वाले लोगों का सत्यापन शुरू होगा। हालांकि, यह भी ध्यान देने योग्य है, कि जुलाई 2020 में भी पहले विभाग ने वेरिफिकेशन प्रोसेस 15000 पदों के लिए शुरू किया था लेकिन 3 दिन के अंदर ही परिवहन की समस्या बताई गई।
इसके बाद इसे रोक दिया गया था। इसके अलावा आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा भी उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती का शेड्यूल जारी किया गया लेकिन यह भी प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई थी।
यह भी पढ़े – FSI Recruitment 2021: भारतीय वन संरक्षण में निकली तकनीकी सहयोगियों के लिए भर्तियां
लोगों में गुस्सा
भर्ती प्रक्रिया ढंग से नहीं शुरू हो रही थी जिसकी वजह से उम्मीदवारों में गुस्सा भरा हुआ था। उन्होंने कई बार विरोध प्रदर्शन भी किया है। केवल यही नहीं, लोक शिक्षण संचनालय के सामने बैठकर धरना तक किया गया है। उम्मीदवार हर बार प्रदर्शन में यही कहते थे, कि भर्ती के लिए सितंबर 2018 में नोटिफिकेशन जारी हुआ किंतु इसके बाद भी कोई टेस्ट नहीं हुआ। परीक्षा के बाद भी रिजल्ट नहीं घोषित हुआ। फिर बाद में लोकसभा के चुनाव आए और भर्ती प्रक्रिया फिर अटक गई। इसके बाद भी करीब 1 साल हो चुका है और जॉइनिंग के लिए इंतजार जारी है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से महिला दिवस के मौके पर कई महिला उम्मीदवार उनसे मिलने पहुंची जिसका कारण था भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाना। उनकी सीएम से मुलाकात नहीं हो पाई थी। उसी दिन लेकिन लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी किए गए आदेश से अवश्य ही इन लोगों को कुछ राहत मिलेगी।