बंगाल की मुख्यमंत्री Mamata Benerjee द्वारा बुधवार को किये जा रहे नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के समय हमला होने से गंभीर रूप से चोटिल हो गई। Mamata Benerjee को फौरन ही एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया। यहां पर उनके एक्स-रे किए गए। Mamata Benerjee का इलाज कर रहे चिकित्सक दल के एक डॉक्टर ने कहा है कि मुख्यमंत्री के बाएं पैर पर चोट आने के कारण एक्सरे किए गए हैं। पैर के अलावा भी कई अंगों पर चोट आई है।
यह भी पढ़ें- Divya: छोटे परदे पर भूमिका में नज़र आने वाली अभिनेत्रि के ग्लैमरस लुक देख आपकी भी हो जाएगी बोलती बंद
पैर के अलावा दाएं कंधे, गले, हाथ इत्यादि पर चोट आई है। पता चला है कि घटना के बाद उन्हें बेचैनी और सीने में दर्द की शिकायत भी की। फिलहाल Mamata Benerjee पर 24 घंटे नजर रखी जा रही है।
Mamata Benerjee का उपचार
राज्य सरकार ने Mamata Benerjee के उपचार के लिए 5 डॉक्टर की टीम तैयार की है। यह टीम इनकी निरंतर निगरानी कर रही है।
यह भी पढ़ें- जानिए विस्तार से क्रिप्टोकरेंसी क्या है?- cryptocurrency meaning in hindi
ममता जी जब नंदीग्राम में शाम के समय चुनाव प्रचार कर रही थी तब उन पर कथित रूप से हमला हुआ ममता ने कहा है कि चार पांच लोगों ने उन्हें धक्का दिया जिसके कारण वह गिर गई। इसी के कारण उन्हें सीने में दर्द और बुखार सा महसूस हो रहा।