सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड जिनका नाम Somy Ali है। Somy Ali 16 साल की उम्र में भारतीय सिनेमा में धमाल मचा दिया था। इन्होंने सलमान खान के साथ कई फिल्में की हैं। सलमान खान से धोखा खाकर सोमी मयामी में रहने के लिए चली गईं। एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई है चलिए विस्तार से जानते हैं। एक रिपोर्ट से पता चला है कि Somy Ali ने Peeping Moon को एक वीडियो इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में इन्होंने कई ऐसे खुलासे किए जिसके बारे में आप जानकर हैरान रह जाएंगे।
यह भी पढ़ें- Divya: छोटे परदे पर भूमिका में नज़र आने वाली अभिनेत्रि के ग्लैमरस लुक देख आपकी भी हो जाएगी बोलती बंद
Somy Ali का 14 साल की उम्र में रेप
ज़ी न्यूज़ के अनुसार, सोमी अली (Somy Ali) इंटरव्यू में कहा है कि मैं जब 5 साल की थी तो मेरे घर के खाने बनाने वाले ने तीन बार सेक्सुअली अब्यूज किया। जब मैं 9 वर्ष की थी तो घर के चौकीदार ने मुझे मॉलेस्ट किया था। जब मैं अमेरिका में रह रही थी तो मेरी उम्र 14 साल की थी उस समय पार्क में 17 साल के लड़के ने मेरा रेप किया था। मैं 16 साल से 24 साल के बीच भारत में रह रही थी इस बीच मेरे साथ कई बार डोमेस्टिक वायलेंस की घटनाएं घटित हुई।
Somy Ali ने इंटरव्यू में आगे बताया कि ‘मुझे समझाया गया था कि बेटा यह किसी को मत बताना। मेरे माता पिता ने मुझे यह बताने से मना क्यों किया? वह मेरी सुरक्षा करना चाहते थे लेकिन मैं उनको समझ नहीं पाई।
NGO चलाती हैं Somy
Somy Ali वर्तमान समय में ‘No More Tears’ (नो मोर टीयर्स) नाम की एनजीओ को संचालित करते हैं। इस एनजीओ के अंतर्गत भारत, पाकिस्तान और अमेरिका की सेक्सुअल, फिजिकल और मेंटल ग्रस्त महिलाओं की मदद करती हैं