कई धारावाहिक सीरियल देखे होंगे लेकिन Ramanand Sagar की रामायण को देखकर ऐसा लगता है कि इससे अच्छा कोई भी धारावाहिक सीरियल नहीं बना है। आपने महाभारत, रामायण जैसे धारावाहिक सो जरूर देखेंगे जो हमें ज्ञान प्रदान करते है। सीता राम चरित अति पावन मधुर गीत सुनकर हमें Ramanand Sagar की रामायण की याद आ जाती है। रामानंद की रामायण प्रत्येक भारतीय के दिल और दिमाग में बैठ गई है। कोरोनावायरस की महामारी के बीच पूरे भारतवर्ष में इस धारावाहिक सो को एक बार फिर से दोहराया गया था।
Ramanand Sagar रामानंद सागर: यह सवाल आता है मन में
इतना प्रचलित धारावाहिक शो जिसमें राम सीता लक्ष्मण बहुत ही रोचक किरदार निभाया है ऐसे में यह सवाल उठता है कि आंखें राम सीता और लक्ष्मण को चुना कैसे गया? किसने कहा होगा कि यह भगवान राम की तरह दिखते हैं? मानव शरीर में भगवान को देखना वाकई एक चुनौती भरा काम है।
इस धारावाहिक कार्यक्रम में दीपिका चिखलिया, अरुण गोविल और सुनील लहरी में सीता राम और लक्ष्मण के किरदार को निभाया था। इन तीनों को कपिल शर्मा के शो में बुलाया गया था जहां पर इन्होंने रामानंद के इस शो के बारे में कई खुलासे किए।
Source: amarujala.com
अरुण गोविल का कहना है कि मुझे पता चला कि Ramanand Sagar रामायण बनाने का काम कर रहे हैं मुझे लगा कि मैं राम जी भर के दार निभा सकता हूं और मैं उनके पास चला आया। उन्होंने मेरा ऑडिशन लिया और मुझे रिजेक्ट कर दिया। रामानंद के पुत्र चाहते थे कि मैं भारत का रोल निभा हूं परंतु मैं तो केवल राम का ही रोल निभाने वाला था। अचानक से 1 दिन रामानंद का मुझे फोन आया उन्होंने पूछा कि तुम अभी क्या कर रहे हो मैंने फटाक से जवाब दिया मैं घर पर ही बैठा रहता हूं। कहा कि सिलेक्शन कमिटी ने तुम्हें राम के रोल के लिए चुना है।