भारतीय बाजार में Vivo द्वारा X60 सीरीज (Vivo X60 Series) के 3 स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं। सीरीज में X60, X60 प्रो, X60 प्रो प्लस शामिल है। यह नई प्रीमियम फ्लैगशिप विवो द्वारा लांच की गई है। दिसंबर 2020 में यह सबसे पहले चीन में लॉन्च हुई थी। आपको इस सीरीज में ट्रिपल और क्वाड रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल जाएगा। आपको फास्ट चार्जिंग और हाई रिक्वेस्ट रीड डिस्प्ले का भी सपोर्ट है। इसमें आपको गिंबल स्टेबलाइजेशन फीचर भी दिखेगा।
सिमर ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर वैरीअंट में आपको यह फोन देखने को मिल जाएगा। कंपनी की बुकिंग इस सीरीज के लिए शुरू हो चुकी है। सेल 2 अप्रैल से शुरू की जाएगी। ईएमआई, क्रेडिट कार्ड और एचडीएफसी डेबिट कार्ड 10% कैशबैक की सुविधा आपको मिल जाएगी। इसके साथ ही डैमेज प्रोटेक्शन और वीवो अपग्रेड की सुविधा भी आपके पास है।
vivo-x60-photo
कीमत
मॉडल | वैरिएंट | कीमत |
X60 Pro+ | 12GB + 256GB | 69,990 रुपए |
X60 Pro | 12GB + 256GB | 49,990 रुपए |
X60 | 8GB + 128GB | 37,990 रुपए |
X60 | 12GB + 256GB | 41,990 रुपए |
क्या है Vivo X60 Series का गिंबल स्टेबलाइजेशन फीचर?
आप जब दौड़ते हुए या चलते हुए वीडियो बना रहे हैं, तो उस वीडियो को हिलने से रोकना इस फीचर में आता है। इसका आसान और सीधा मतलब यही हुआ कि आपको हिलते हुए वीडियो शूट करते हुए इस बात का पता नहीं चलेगा कि आपका हाथ हिल रहा है।
Vivo X60 प्रो प्लस स्पेसिफिकेशन
- आपको फोन में ड्यूल नैनो सिम का सपोर्ट मिल जाएगा। Funtouch OS 11 पर यह एंड्रॉयड 11 बेस्ड है
- प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल gn1 सेंसर मिल जाएगा। सोनी सेंसर गिंबल स्टेबलाइजेशन के साथ 48 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल सेंसर और 32 मेगापिक्सल लेंस। सेल्फी 32 मेगापिक्सल लेंस
- ब्लूटूथ 5.2, यूएसबी, टाइप सी पोर्ट, डुअल बैंड वाईफाई, एनएफसी, जीपीएस आदि कनेक्टिविटी
- 4200 एमएएच बैटरी जिसमें 55 वाट फ्लैगशिप फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है
- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 800 प्रोसेसर
- 12gb रैम 256gb ऑनबोर्ड स्टोरेज
- 6.56 इंच एचडी एमोलेड डिस्पले
- 92.7% स्क्रीन बॉडी रेशों
Vivo X60 प्रो स्पेसिफिकेशन
- आपको फोन में ड्यूल नैनो सिम का सपोर्ट मिल जाएगा। Funtouch OS 11 पर यह एंड्रॉयड 11 बेस्ड है
- प्राइमरी लेंस सोनी सेंसर के साथ 48 मेगापिक्सल गिंबल स्टेबलाइजेशन, दो अन्य लेंस हैं 13 मेगापिक्सल। सेल्फी 32 मेगापिक्सल
- ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी, टाइप सी पोर्ट, डुअल बैंड वाईफाई, जीपीएस आदि कनेक्टिविटी
- 4200 एमएएच बैटरी जिसमें 33 वाट फ्लैगशिप फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है
- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर
- 12gb रैम 256gb ऑनबोर्ड स्टोरेज
- 6.56 इंच फुल एचडी+ एमोलेड डिस्पले
- 92.7% स्क्रीन बॉडी रेशों
Vivo X60 स्पेसिफिकेशन
- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर
- 12gb रैम 256gb ऑनबोर्ड स्टोरेज
- 6.56 इंच फुल एचडी+ एमोलेड डिस्पले
- प्राइमरी लेंस सोनी सेंसर के साथ 48 मेगापिक्सल लेकिन इसमें गिंबल स्टेबलाइजेशन नहीं दिया गया, दो अन्य लेंस हैं 13 मेगापिक्सल। सेल्फी 32 मेगापिक्सल
- ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी, टाइप सी पोर्ट, डुअल बैंड वाईफाई, जीपीएस आदि कनेक्टिविटी
इन तीनों फोनों में आपको बढ़िया स्पेसिफिकेशन देखने को मिल जाते हैं। तीनों वैरीअंट अलग अलग प्राइस के हिसाब से ध्यान में रखकर बनाए गए हैं। अगर आपका बजट इन फोनों जितना है तो आप इनकी ओर जा सकते हैं। नए फीचर्स के साथ यह बेहद आकर्षक है।