दुनिया भर की जानी मानी माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट Twitter सोमवार के दिन दुनिया में कई अलग अलग हिस्सों में ठप रही। इस कारणवश Twitter के एंड्रॉयड तथा आईफोन उपयोगकर्ता परेशान होते रहे। आउटेज मॉनिटरिंग वेबसाइट Downdetector.com की एक रिपोर्ट से पता चला है कि Twitter के हजारों उपयोगकर्ताओं को सोमवार के दिन यानी कि 29 मार्च को Twitter की किसी भी सर्विस का उपयोग नहीं कर पाए
Downdetector के मुताबिक Twitter के 18000 से भी अधिक यूजर्स ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट से संबंधित विभिन्न परेशानियां बताएं। बहुत से उपयोगकर्ताओं ने Twitter पर हैशटैग “#Twitterdown” का इस्तेमाल करते हुए आई परेशानी की शिकायत भी की।
तकरीबन मॉर्निंग में 10.30 बजे क्रैश हुआ Twitter
वेबसाइट की रिपोर्ट से पता चला है कि टि्वटर अमेरिका के समय अनुसार लगभग सुबह 10:30 बजे क्रैश हुआ। क्रैश होने से अमेरिका, ब्रिटेन, चीन के कई अलग-अलग हिस्सों में इसका प्रभाव देखने को मिला। आपको बता दें कि इसका असर भारत के उपयोगकर्ताओं को नहीं पड़ा।
यह भी पढ़ें- Jio: कंपनी इस साल लाने वाली है कम कीमत वाले 5G स्मार्टफोन और लैपटॉप, यह जानकर हैरान रह जाएंगे
जिन लोगों ने इस समस्या का सामना किया है उन्होंने बताया कि डेक्सटॉप साइड में लॉगिन प्रॉब्लम आ रही थी।